बूंदी। हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी द्वारा संचालित सृजन अभिरुचि शिविर में स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षणार्थियों को दंत चिकित्सा और देखभाल पर जानकारी दी गई। जिला सचिव लोकेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में दंत चिकित्सक डॉ. मोहित जैन मुख्य वक्ता रहे।
दांतों की निरंतर देखभाल की आवश्यकता जताते हुए डॉ. मोहित जैन ने बताया कि स्वस्थ दांत स्वस्थ मुस्कान और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते हैं। इन्होंने कहा कि दांतों की देखभाल की अनदेखी करने से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जो मुंह से कहीं आगे तक फैल सकती हैं, जो खराब मौखिक स्वच्छता मसूड़ों की बीमारी जैसी स्थितियों से जुड़ी है, जो हृदय रोग, मधुमेह और श्वसन संक्रमण जैसी गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं बढ़ा सकती है। रोजाना ब्रश और फ्लॉसिंग करके और नियमित रूप से दंत चिकित्सक के पास जाकर, छात्र जीवन में बाद में इन स्थितियों के विकसित होने के जोखिम को कम कर सकते हैं। इस दौरान डॉ. मोहित जैन ने दंत रोगों से बचने के लिए नियमित रूप से ब्रश करने, फ्लॉस करने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी। इन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें दांतों की सफाई का तरीका भी बताया।

बूंदी : स्वस्थ मुस्कान और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण है दंत स्वास्थ्य – डॉ.मोहित जैन
ram


