बूंदी। कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शहर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में पिछली बोर्ड बैठक की प्रोसीडिंग की कॉपी देने,बूंदी शहर और वार्डों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में नगर परिषद आयुक्त से मिला और विभिन्न मुद्दों पर गहरा रोष एवं आक्रोश व्यक्त किया l वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन ने पिछली बोर्ड बैठक को महज खानापूर्ति कर 5 मिनट में समाप्त करने को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त किया एवं कहां की बिना सदन की सहमति के ही हुडको से लोन लेने के प्रस्ताव को जबरन सर्वसम्मती बनाने के लिए लंबे समय बाद बोर्ड बैठक होने के बावजूद भी किसी भी पार्षद को बूंदी शहर एवं अपने वार्डों की समस्याओं पर चर्चा करने का अवसर नहीं मिला ओर सभापति बैठक समाप्त कर भाग गई l उन्होंने बोर्ड बैठक की प्रोसेसिंग की कॉपी सभी पार्षदो को देने की मांग की और की ओर कोरम पूरा करवाने के लिए बैठक रजिस्टर में ऐसे सदस्यों के बाद में हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया जो पार्षद बैठक के समय उपस्थित नहीं थे कांग्रेस पार्षदों की अगुवाई कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी नगर परिषद के उपसभापति लटूर भाई,पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, इरफान इलू,कांग्रेस नेता इस्तिहाक़ अली ने एक वर्ष से भी अधिक पूर्व स्वीकृत कब्रिस्तान के विभिन्न कार्यों को जानबूझकर रोकने का सभापति और आयुक्त पर आरोप लगाया शहर कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी ने आयुक्त को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि कम से कम कब्रिस्तान और शमशान के जरुरी कामों में तो भेदभाव मत करो l माहौल गरमाता देख नगर परिषद आयुक्त में ठेकेदार को मौके पर बुलाया और उसको शिघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए lपार्षद हेमंत वर्मा, विजय सिंह गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र दाधीच, बनवारी किराड़, कन्हैयालाल मेघवाल ने नगर परिषद आयुक्त पर वार्ड में लगने वाले टेंडर में भेदभाव करने का आरोप लगाया इन पार्षदो ने कहा की नैनवा रोड ओर बिबनवा रोड क्षेत्र में साफ सफाई कचरा,संग्रहण एवं रोड मरम्मत कार्यों में भी सभापति रूचि नहीं ले रही हैँ जिस हालत बद से बदतर होते जा रहे हैँ बूँदी शहर के समस्त रोडो पर बड़े खड्डे हो रहे हैँ जिन पर गिरकर जनता चोटिल हो रही हैँ शहर के सभी मुख्य मार्गो पर आवारा पशुओ का आतंक हैँ जिनके कारण पूर्व में कही जाने तक जा चूकी हैँ शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पुष्पचंद मीणा संगठन महामंत्री संजय शर्मा युवा कांग्रेस नेता शिवम गुर्जर, पूर्व पार्षद जितेंद्र मीणा,मुकुट शर्मा,कई महिला पार्षदों के प्रतिनिधि एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

बूंदी : कांग्रेस प्रतिनिधियों ने आयुक्त से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर जताया आक्रोश
ram