बूंदी : दस लक्षण के तहत एक मिनट प्रतियोगिता में जीत की दिखी होड़, आजमाया भाग्य, मंदिरों में धार्मिक क्रियाएं जारी

ram

बूंदी। जैन समाज के चल रहे दसलक्षण पर्व के सातवें दिन बुधवार को उत्तम संयम तप की पूजा अर्चना की गई। चौगान जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका सत्यमति माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी संसंघ के सानिध्य में धार्मिक क्रियाएं जारी हैं। चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि जैन युवा संगठन की ओर से मंगलवार रात को एक मिनट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। संगठन के अध्यक्ष रॉबिन कासलीवाल व मंत्री अभिषेक छाबड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता बाल ब्रह्मचारिणी आस्था दीदी,कोषाध्यक्ष मनीष बडजात्या,अनिल पापड़ीवाल, पलाश पाटनी व कपिल सोगानी की देखरेख में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, चातुर्मास संयोजक दीपक गंगवाल व युवा संगठन के संरक्षक छूटन बाकलीवाल द्वारा किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष गुंजन जैन ने बताया कि प्रतियोगिता (10 से 18 आयु वर्ग में ) में सम्यक जैन प्रथम,आरुषि जैन द्वितीय,19 वर्ष से अधिक आयु पुरूष वर्ग में ललित गंगवाल प्रथम,द्वितीय सुनील बाकलीवाल, महिला वर्ग में एकता कासलीवाल प्रथम, पूजा पाटनी द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में आदिश लुहाड़िया, कपिल पाटनी,चिन्मय गंगवाल आदि टीम के सदस्य जुटे रहे । संचालन वैभव ढगारिया व लक्ष्य पाटनी ने किया।
त्यागी वृत्तियों का किया अभिनंदन- पर्यूषण पर्व के तहत त्याग तपस्वियों का व्रत उपवास जारी है । ऐसे में पंचमेरू जी के पांच उपवास करने वाले तपस्वी कपिल जैन व शिप्रा पाटनी का बुधवार को यहां नेमीनाथ नागड़ी मंदिर में पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया और सभी ने उनके त्याग की अनुमोदना की। नेमीनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बाकलीवाल,अशोक कुमार पंड्या, कपिल पाटनी,शुभम पाटनी, मुन्ना देवी,मुकेश बाकलीवाल,कविता बाकलीवाल,नैना पाटनी,सरिता चंदेरिया आदि ने दोनों तपस्वियों का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *