बूंदी : सघन वृक्षारोपण के साथ प्रारंभ हुई डाइट में डी.एल.एड़ छात्रध्यापकों की कक्षाऐं

ram

बून्दी। जिला एवं प्रषिक्षण संस्थान डाइट, बून्दी में डी.एल.एड़ प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्रध्यापकों की आज विधिवत तरीके से कक्षाऐं प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व डाइट प्रधानाचार्य मीना चौहान के नेतृत्व में डाइट परिसर में 500 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शुरू किया गया। डाइट प्रधानाचार्य मीना चौहान ने सरस्वती माँ की पूजा अर्चना कर तथा छात्रध्यापक को तिलक लगाकर, पुष्प भेंट कर व लच्छा बाँधकर सबका स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मीना चौहान ने अच्छे संस्कार, निश्चित लक्ष्य व समयबद्ध तरीके से अध्ययन करने पर जोर दिया। प्रधानाचाय चौहान ने कहा की डाइट परिसर में अब तक 2000 पौधे लगाये जा चुके है। इन्होंने सभी छात्राध्यापकों व स्टॉफ सदस्यों को एक पेड़ माँ के नाम के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ अपने लगाये गये वृक्षों की पूर्ण सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया। वरिष्ठ व्याख्याता आशा कुमारी ने छात्रध्यापकों को नियमित कक्षाओं में आने व नियमित अध्ययन पर बल दिया। प्रधानाचार्य मीना चौहान का डाइट फैकल्टी आशा कुमारी, जयप्रकाश त्रिपाठी, हनुमान जाट, जगदीश गुंजल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्राध्यापक हनुमान जाट, जगदीश गुंजल, नरेन्द्र कुमार मीणा, अश्वनी दाधीच, मुकेश कुमार चौधरी, प्रतीक माहेश्वरी, विनिता मीणा, प्रिया आसावत, आकाश वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, भँवर लाल गोस्वामी सहित नगर परिषद् के सभी नरेगा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *