बूंदी। बूंदी कोतवाली पुलिस ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर हुए हमले के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को 25 सितंबर को पकड़ा गया। इस मामले में एक आरोपी को 21 सितंबर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। 20 सितंबर को बूंदी शहर के गणगौर होटल के सामने चित्तौड़ रोड पर सफेद क्रेटा कार में आए अज्ञात हमलावरों ने सुरेश अग्रवाल पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मुकदम दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी भंवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिशें दीं। जांच के दौरान, तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तीन हमलावरों की पहचान की गई। सफेद क्रेटा कार का उपयोग कर घटना को अंजाम देने वाले इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोटा निवासी दीपक मेहरा, शुभम गोचर और संदीप मीणा शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाना है। मामले में आगे की जांच जारी है।

बूंदी : पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार,एक आरोपी को पुर्व में कर चुके गिरफ्तार
ram