कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने निर्देश दिए हैं कि बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में गति लाई जाए तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 केे लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए अभी से आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी जाए। कलक्टर ने दोनों वर्षों की बजट घोषणाओं के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।
बैठक में निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 की जिन बजट घोषणाओं में भूमि आवंटित हो चुकी है उनमें आगे की कार्यवाही शुरू की जाए। यदि बजट संबंधी स्वीकृतियां लम्बित हैं तो उसके लिए यथोचित प्रयास किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि बजट घोषणाएं तय समय पर पूरी हों और उनका वांछित लाभ लक्षित समूह को मिल सके। जिन योजनाओं में सभी औपचारिकताएं पूरी हों चुकी हैं उन्हें क्रियान्वित करने के लिए गति दी जाए और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बजट घोषणा 2025-26 एवं इसके बाद बजट बहस में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भी अभी से तैयारी शुरू की जाए। भूमि आवंटन की आवश्यकता वाली घोषणाओं को अमली जामा पहनाने के लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य शुरू किया जाए। जिन योजनाओं के संबंध में विभाग या कार्य की वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं है उसके संबंध में संबंधित विभाग एवं अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाए। बजट घोषणा की समयबद्ध क्रियान्विति सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। बैठक में एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समयबद्धता से हो बजट घोषणाओं की क्रियान्विति : जिला कलक्टर
ram