बून्दी। बीएसएनएल ने अपनी इंटरनेट बेस्ड आईएफटीवी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के जरिए उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं।
बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक जे.पी.मीणा ने बताया कि आईएफटीवी भारत की पहली फाइबर बेस्ड इंटरनेट टीवी सर्विस है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और प्रीमियम पे-टीवी ओटीटी कन्टेंट को क्रिस्टल क्लियर यानी बिना बफरिंग के लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए राजस्थान के सभी बीएसएनएल भारत फाइबर उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आईएफटीवी सर्विस का लाभ मिलेगा। इसके लिए https://fms.bsnl.in/iptvreg पोर्टल पर बीएसएनएल एफटीटीएच कनेक्शन से जुड़े हुए पंजीकृत मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा । उसके बाद गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रायड टीवी पर स्काई प्रो आईपीटीवी ऐप डाउनलोड करना है और टीवी में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ स्काई प्रो आईपीटीवी ऐप में लॉग इन करना है ।
उन्होने बताया कि बीएसएनएल की इस सर्विस में बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी आप 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे। यही नहीं, बीएसएनएल की इस आईएफटीवी को आप पुराने एलसीडी या एलईडी टीवी पर भी यूज कर सकेंगे। इसके लिए फायर स्टिक टीवी में लगाना होगा।
बीएसएनएल ने शुरू की आईएफटीवी सर्विस, फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल
ram