बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर बीएसएफ के जवानों ने किया अद्भुत काम : गजेंद्र सिंह शेखावत

ram

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर दौरे के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, इसके लिए भारत में सीमा पर गश्त के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गठन किया गया था। अटल जी के कार्यकाल के दौरान यह निर्णय हुआ था कि एक सेना को एक सीमा की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “बीएसएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के रूप में काम कर रही है। बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर बीएसएफ के जवानों ने अद्भुत काम किया है।

मुझे लगता है कि विश्व भर में बीएसएफ एकमात्र ऐसे सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स होगी, जिसके पास में जल थल और नभ तीनों पर काम करने की जिम्मेदारी भी है, क्षमता भी है और अनुभव भी है। 1971 की लड़ाई में सीमा सुरक्षा बल ने कारगिल की लड़ाई में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन किया था। मैं सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों को और महानिदेशक को बधाई देता हूं। हमारा देश विकसित होने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।”वहीं, धर्मांतरण के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जबरन कोई भी धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। किसी का भी प्रलोभन के आधार पर और जबरन धर्मांतरण ना हो। राजस्थान सरकार कानून लेकर आ रही है, मैं इसका स्वागत करता हूं।

महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करें इंतजार का फल मीठा होता है।वही महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति का संगम कुंभ मेला यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है। कुंभ को लेकर यूपी सरकार के साथ मेरी कई बार हमारी बातचीत हुई है। इस तरह की अपेक्षा है कि लगभग 45 करोड़ लोग 45 दिन में आएंगे। तैयारियों के मद्देनजर भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है। संस्कृति मंत्रालय अपनी योजना के अनुसार अपने कामों में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *