दौसा — लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिसके चलते पुलिसअधिकारी अब मतदाताओं को भय मुक्त मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। जिसके लिए वह शहर की तंग गलियों से व मुख्य मार्ग से होते हुए फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो और आमजन में विश्वास कायम हो। इसी को लेकर आज दौसा शहर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। मंगलवार को फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से शुरू होते हुए गांधी तिराया, लालसोट रोड ,बरकत स्टैचू, नागौरी पुलिया, कंट्रोल रूम तक पहुंचा और वापस मुख्य मार्ग से होते हुए कोतवाली थाने में फ्लैग मार्च समाप्त हुआ। पुलिस का मानना है कि फ्लैग मार्च से आमजन में विश्वास कायम होता है तो अपराधियों में भय होता है। उसी को लेकर लोग खुलकर मतदान कर सके व भय मुक्त होकर मतदान करें। किसी से डरने नहीं इसी को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है और पुलिस हमेशा आम नागरिकों की सहायता के लिए है इसी के उद्देश्य को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों के साथ बीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
ram