बीएसएफ अंकुर प्ले स्कूल ने मनाया भव्य वार्षिक दिवस “उड़ान”

ram

जोधपुर। बीएसएफ अंकुर प्ले स्कूल जोधपुर ने अपनी स्थापना के ग्यारह गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 फरवरी, 2025 को वार्षिक दिवस का भव्य आयोजन किया। इस वर्ष का विषय “उड़ान” था, जो बच्चों के सपनों और आकांक्षाओं को पंख देने का प्रतीक है। वर्ष 2013 में स्थापित यह विद्यालय बीएसएफ कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों के बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है।

इस भव्य समारोह में बावा प्रमुख, राजस्थान फ्रंटियर प्रतिभा गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बावा सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “आज के बच्चे ही कल के भारत के निर्माता हैं, और अंकुर प्ले स्कूल का पाठ्यक्रम बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है।” उन्होंने इस विद्यालय द्वारा बच्चों को उनकी संस्कृति और विरासत से जोड़ने के प्रयासों की भी सराहना की।

इस अवसर पर कुमुद यादव, मधु हुड्डा, मीनी जौई, शांतिराजा सहित अन्य बावा सदस्याएं और नन्हे बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। बच्चों ने अपनी मासूमियत और उत्साह से भरपूर प्रस्तुतियों के माध्यम से “उड़ान” की भावना को साकार किया। उनकी शानदार नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस सफल आयोजन को यादगार बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु यादव और शिक्षिकाओं चेतना जोधा, सोनू कंवर, गायत्री राजपूत एवं रंजीत कौर का विशेष योगदान रहा।

बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में बावा प्रमुख प्रतिभा गर्ग ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “उड़ान” थीम के माध्यम से बच्चों को अपने सपनों को साकार करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

अंकुर प्ले स्कूल का यह वार्षिक दिवस बच्चों के जीवन में एक प्रेरणादायक मील का पत्थर साबित हुआ, जो उन्हें अपने सपनों की ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *