भाईयों ने भी लिया बहनों की रक्षा का संकल्प

ram

टोंक। भाई-बहन के स्नेह एवं विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाई पर स्वदेशी राखियों को बांधते हुए इस पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान की, वहीं भाईयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंट कर बहनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाजार में मिठाईयों एवं राखियों की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई।
बसों में नि:शुल्क यात्रा के चलते महिलाओं की उमड़ी भीड़
रक्षा बंधन पर बीती रात 12 से लेकर गुरूवार रात 12 बजे तक राज्य सरकार द्वारा राजस्थान रोड़वेज बसों में माता-बहनों के लिये राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा के कारण बस स्टेण्ड पर तडक़े से लेकर रात तक बसों में आने-जाने के लिये भीड़ उमड़ी रही। रोड़वेज बसों में महिलाओं की भीड़ उमडऩे से हालांकि पुरूषों को यात्रा में परेशानी जरूर हुई, जिन्होने लोक परिवहन बसे अथवा निजी वाहनों से यात्रा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *