झालावाड़। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् सी श्रेणी में चल रहे विभागों के अधिकारियों को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अनुसूचित जाति जनजाति निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करने तथा फील्ड में जाकर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक नए आवेदन प्राप्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में लम्बित चल रही किश्तों के भुगतान की प्रक्रिया में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी विनोद कुमार मीणा द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों द्वारा अर्जित किए जाने वाले लक्ष्यों की जानकारी दी गई। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, अनुसूचित जाति जनजाति निगम से रजनी मीणा एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् आवंटित लक्ष्यों में प्रगति लाएं : जिला कलक्टर
ram