कार्न्स। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ब्रेविस ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में 41 गेंदों पर शतक लगाया था, जबकि तीसरे मैच में 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाने में सफल रहे। ब्रेविस ने 26 गेंदों पर एक चौका और छह छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। ब्रेविस अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
ब्रेविस ने हार्डी पर जड़े लगातार चार छक्के
ब्रेविस ने इस मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर टी20 में 10 पारियों में 12 छक्के लगाए हैं। ब्रेविस अब उनसे आगे निकल गए हैं जिन्होंने तीन पारियों में ही 14 छक्के लगा दिए हैं। अपनी पारी के दौरान ब्रेविस ने आरोन हार्डी पर लगातार चार छक्के जड़े। हालांकि, भले ही वह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया जिसकी मदद से कंगारूओं ने दो विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 173 रन बनाकर मैच तथा सीरीज अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 49 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एक बार फिर डेवाल्ड ब्रेविस की धुआंधार बल्लेबाजी देखने मिली। ब्रेविस के अलावा वान डेर डुसेन ने 26 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे नाबाद 38 रनों की पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 170 रन का स्कोर पार करने में सफल रही। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और मार्श के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।