टोंक। रोटरी क्लब टोंक बनास के तत्वाधान में जिला मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत माताओं के लिए स्तनपान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक के परिसर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव गुर्जर, पूर्व सहायक प्रांतपाल रोहिताश कुमावत, अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गहलोत, कवि प्रदीप पंवार, पूर्व अध्यक्ष बादल साहू ने अपने विचार व्यक्त कर माताओं को जागरुक किया। कार्यक्रम में सचिव सीए आकाश जैन, रमेश शर्मा, पुरषोत्तम वादवानी सहित जिला मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक से अनीता नामा, भारती मीणा, संजू मीणा, मीना कुमारी चौधरी, कविता बैरवा एवं अनुपमा योगिता आदि मौजूद थे।

जनाना अस्पताल में माताओं के लिए स्तनपान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
ram


