विद्यालय में बोरवेल का उद्घाटन, विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों ने की घोषणाएं

ram

चूरू। रतनगढ के रा. महादेव जालान उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में सूरत प्रवासी रतनगढ मूल के उद्योगपति राधा कृष्ण सिमार द्वारा निर्माण करवाये गये बोरवेल का उद्घाटन उनके भाई शिव प्रकाश सिमार एवं उनकी पत्नी सुशीला सिमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग पति शुभकरण बैद ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में सुविधा विस्तार के लिए अपनी मेहनत की कमाई दान करना पुण्य का काम है। अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी हेमंत सारस्वत ने भामाशाह की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार देश व समाज के विकास की दिशा में काम करना चाहिए। लक्ष्मी नारायण सिमार, इन्द्र चन्द प्रजापत, वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा, चन्द्र प्रकाश सैनी, संदीप यादव, बोरवैल निर्माण के प्रेरक महेश सिमार, केशव पुरोहित मंचस्थ अतिथि थे। मंत्रोच्चार से बोरवैल शुभारंभ एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती वंदन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

प्राचार्य अन्नम भारद्वाज ने आये हुए अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरे इस विद्यालय में आने के पश्चात जहां से भी विद्यालय विकास के लिए कुछ मांग की, वहां से कभी कमी नहीं हुई। राधाकृष्ण सिंमार ने ऑटोमेटिक संचालित घंटी भी विद्यालय को प्रदत्त की। इन दोनों कार्यों में विद्यालय को लगभग 55000 रुपए का अनुदान मिला।

इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा वर्तमान में शिक्षा एवं शिक्षा क्षेत्र में संसाधनों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में हेमंत सारस्वत ने विद्यालय को आवश्यक फर्नीचर दिलवाने की, रतनगढ नागरिक परिषद के ट्रस्टी सुखलाल सिमार, शांति देवी सिमार द्वारा एक कमरा निर्माण करवाने की, शुभ करण बैद द्वारा इंटरएक्टिव बोर्ड देने की, संदीप यादव द्वारा एक सोफासेट देने, लक्ष्मी नारायण सोनी द्वारा ग्यारह कुर्सियां देने की घोषणाएं की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की अध्यापिका मनोरमा कसेरा, सरोज नौहाल, मंजुबाला, दीक्षा शर्मा ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, राहुल यादव, एसएमसी अध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा, सांवर मल दर्जी विनोद सोनी, सुशीला देवी, मीना देवी सहित गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयुक्त संचालन प्रदीप धर्ड एवं अध्यापिका उषा यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *