बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में घर में खड़ी बोलेरो गाड़ी व पीबीएम परिसर में खड़ी बाइक चोरी हो गई।
उच्चछगदेसर निवासी शंकरलाल जाट पुत्र पुरखाराम ने इस आशय की रिपोर्ट लूणकरनसर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि गत 14 जनवरी को उसने अपनी बोलेरो गाड़ी अपने दादा के घर पर खड़ी की थी। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। इसी प्रकार से शिवबाड़ी क्षेत्र निवासी शनि पंडित ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। जिसके मुताबिक 2 जनवरी को उसकी बाइक पीबीएम अस्पताल परिसर से चोरी हो गई।