छीपाबड़ौद। शुक्रवार को छीपाबड़ौद कस्बे के नजदीक धान तलाई के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव। सूचना पर छीपाबड़ौद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने बताया कि यह डेड बॉडी धान तलाई के पास नहर में मिली है। जो अज्ञात व्यक्ति की है इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। काले कलर का पजामा पहन रखा है। सलेटी कलर की टी शर्ट और गले में लाल कलर की साफी है । दाहिने हाथ के अंगूठे में दो तांबे व लोहे के दो छलले ओर कलाई में काले कलर का रिबन हैं । पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है।
नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान में जुटी पुलिस
ram