
तारानगर. विश्वकर्मा जयंती व गोगटिया चारणान के स्व.रामस्वरूप घासोलिया की स्मृति एवं राष्ट्र निर्माण युवा शक्ति समिति के तत्वावधान में तारानगर के निकटवर्ती गाँव गोगटिया चारणान में स्वैच्छिक रक्तदान व निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया एवं दवा वितरित की गयी। मिली जानकारी अनुसार रक्तदान शिविर में कुल 168 लोगों ने रक्तदान किया एवं सैकड़ों लोगों की नेत्र जांच की व दवा वितरित की गयी। जयपुर के राजधानी ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में सेवाएं दी। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर प्रेमचंद, सुखराम, हरदत्त, गोपीचंद, रामचंद्र, रूपाराम, भैराराम हड़मान, महावीर, राकेश, श्रीचंद, मनफुल, दीपाराम, कृष्ण कुमार, खींवकरण, प्रहलाद, जीन कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।