जोधपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में 25 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार, 15 दिसम्बर को जिले में रक्तदान शिविर के अंतर्गत रक्तदान शिविर सहित विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा ने बताया की सोमवार को आरोग्य कैम्प का आयोजन, गौ सेवा कार्यक्रम, रोड सेफ्टी फण्ड से वाहनों/एम्बुलेंस आदि की मंजूरी से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड की इंटर-ऑपरेबिलिटी को लागू किया जाएगा, जिससे सभी लाभार्थियों को कहीं भी और कभी भी निर्बाध रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी, जो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री मिश्रा ने बताया कि इसके अतिरिक्त चिकित्सा संस्थानों में आउटसोर्स मोड पर 22 मदर लैब एवं 800 स्पोक्स का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे जांच सुविधाओं की पहुँच बढ़ेगी और आमजन को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्राप्त हो सकेंगी।
वर्तमान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को होंगे रक्तदान व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यक्रम
ram


