धरियावद। ग्राम प् चायत गदवास में दिनांक 23 नवम्बर 2024 प्रयास संस्था देवगढ़ द्वारा सामाजिक सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत धरियावद ब्लॉक की 11 पंचायत के 40 गांव के नरेगा फेडरेशन की वार्षिक सभा का आयोजन ग्राम पंचायत गदवास में किया गया। जिसमें मनरेगा फेडरेशन के पदाधिकारीयों समितियों के सदस्यों सहित 125 संभागियों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित संभागीय का स्वागत करते हुए जिला समन्वयक जवाहर सिंह डागुर ने बताया कि ब्लॉक मनरेगा फेडरेशन की यह चौथी वार्षिक सभा है। फैडरेशन बैठक में मनरेगा कानून के अंतर्गत कार्यों आवेदन एवंं साइड पर सुविधाओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
वार्षिक सभा का शुभारंभ दिनेश यादव एवं मांगीलाल मीणा द्वारा गीत नहीं मानु रे नहीं मानु अंग्रेजीया से किया गया।
ब्लॉक नरेगा फेडरेशन को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि देश में मनरेगा कानून कई लड़ाइयों के बाद प्रारंभ हुआ, इस कानून का मुख्य उद्देश्य पलायन रोकने एवं गांव का विकास था। किंतु अभी भी इस योजना में काम करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। इसलिए हमें आने वाले समय में इस योजना का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ानी होगी जैसे खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग करना अन्य रोजगार पूरक कार्य को सम्मिलित कर परिवारों का उत्थान करना होगा। ताकि भविष्य में इस योजना की जरूरत ही नहीं पड़े, हमें गांव में गांव विकास योजना बनाकर लागू करवाना होगा, ताकि हमारा समन्वित विकास हो सके।
सभा को संबोधित करते हुए पंचायत समिति धरियावद के सहायक विकास अधिकारी वालचंद ने बताया कि मनरेगा में 266 मजदूरी प्रतिदिन है, इसे लेने के लिए पूरा काम करना चाहिए साथ ही प्रत्येक श्रमिक को अपना ई-श्रम कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए एवं श्मशान घाट पशु शेड इत्यादि कार्यों के लिए भूमि आवंटित करना एवं पंचायत में जाकर प्रस्ताव प्रेषित करना चाहिए खेतों में फलदार पौधे लगाकर अपनी आमदनी बढ़नी चाहिए।
सामाजिक सुरक्षा परियोजना के जिला समन्वयक जवाहर सिंह डागुर ने कहा कि नरेगा कानून गांव के संसाधनों को विकसित करने के लिए आया जैसे खेत, सड़क, पेयजल, सरकारी भवन इत्यादि किंतु अभी भी गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय भवन की छतों से बारिश में पानी टपकता है सरकार आगे इस योजना में मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर वाइंडिंग जैसे कार्य भी जोड़ने की योजना बना रही है। अतः अब हमें हर गांव में गांव सभा का आयोजन कर गांव विकास योजना बनाना है। वह पंचायत में अनुमोदन करवा कर गांव का विकास करना है।
ब्लॉक नरेगा फेडरेशन सभा में उपस्थित सभी संभागियों को चार समूह में विभाजित कर कानून के प्रभावी क्रियान्वयन में के लिए चर्चा कर प्रस्तुतीकरण किया गया।
सभा को फेडरेशन के पदाधिकारीयों बाबरु मीणा शकरकंद, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
ब्लॉक नरेगा फेडरेशन के साथ प्रयास के दिनेश यादव, मांगीलाल मीणा ने आगामी रणनीति एवं योजना बनाई।
सेक्टर समन्वयक दिनेश यादव, मांगीलाल मीणा, रायालाल मीणा, रामचन्द्र भील, नारायण लाल सालवी सु मंजू मीणा एवं सीमा राठौड़ ने सहयोग प्रदान किया

ग्राम पंचायत गदवास में ब्लॉक मनरेगा फेडरेशन वार्षिक सभा का आयोजन हुआ
ram


