ब्लॉक स्तरीय स्टेकहोल्डर कार्यशाला हुई संपन्न

ram

बूंदी। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत सोमवार को विकास अधिकारी पंचायत समिति बूंदी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय स्टेकहोल्डर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीणा ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत आने वाली निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्र योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जाना है उनमें आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। टीबी मरीजों के लिए पोषण किट उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह (निक्षय मित्र) बनाए जाने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय द्वारा रैली निकाली जानी है। इस योजना में टीबी रोगी को 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. युवराज सिंह, कार्यवाहक खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गार्गी श्रृंगी, जिला कार्यक्रम समन्वयक धीरेंद्र सिंह, पीपीएम कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र भारद्वाज, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर गिरिराज शर्मा, ब्लाॅक आशा फैसिलिटेटर योगेंद्र सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *