बाड़मेर। सशक्त नारी, सशक्त समाज के संकल्प को लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए नवाचार ‘मरू उड़ान’ का तीसरा ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम सोमवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर टीना डाबी, नोडल अधिकारी उप वन सरंक्षक सविता दहिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा सहित जिला स्तरीय और उपखंड अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें विशेष विशेषज्ञों की आर से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य अनमोल जीवन, शारीरिक स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण पर विचार विमर्श किया जाएगा।
धोरीमन्ना में मरू उड़ान अभियान का ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम सोमवार को
ram


