पाली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी के मन की बात, ऑपरेशन सिंदूर पर गूंजा माहौल

ram

पाली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को पाली के रोटरी क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड को कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों के साथ सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय ने सभी को भावुक कर दिया और भारत की बदलती छवि को दर्शाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत की जीवंत तस्वीर है। उन्होंने बताया कि भारत अपने हर नागरिक की चिंता करता है, चाहे वह कहीं भी हो।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व UIT चेयरमैन संजय ओझा, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, दीपक भाटी, कनैयालाल ओझा, गिरधारी सिंह मण्डली, जयवर्धन, रुपेश दाधीश और कल्पित सहित अनेक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
‘मन की बात’ सुनने के पश्चात मदन राठौड़ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर शब्द आज भारत के आत्मविश्वास, सुरक्षा और संवेदनशीलता की झलक देता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इस बात का प्रमाण है कि नया भारत अब किसी भी नागरिक को अकेला नहीं छोड़ता। यह वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।”
साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल एक संवाद है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री की बातों से सीख लेकर समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करें। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम बना, बल्कि यह राष्ट्रीय चेतना और जनभागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी बना। पाली जैसे नगरों में जब नागरिक इस तरह एकत्र होकर राष्ट्र के नेतृत्व से जुड़ते हैं, तो यह लोकतंत्र की सच्ची ताकत को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भारत की गरिमा और सेवा भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लें, और यह आश्वासन भी दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में व्यक्त हर विचार को वे जन-जन तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *