भाजपा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। बवाना से पार्टी ने रविंद्र कुमार को टिकट दिया है। वहीं वजीरपुर से पूनम शर्मा चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय चुनावी मैदान में होंगी। त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शहादरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दिया गया है।
आपको बता दें की बाबरपुर से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय चुनाव लड़ रहे हैं जबकि ग्रेटर कैलाश से दिल्ली सरकार के मंत्री और पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज चुनावी मैदान में है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा योगी आदित्यनाथ सहित अपने सात मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की। इस सूची में पूर्वांचली से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के कई प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं। इनमें भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल है।
 


