बहरोड़। संतोष देवी चेरीटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना एवं भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान खोहर द्वारा चलाये जा रहे नगर पालिका बड़ोद एवं गांव डीस में जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शानू यादव प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान रही। डॉ शानू यादव ने बताया राठ क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में अधिक से अधिक महिला परिवारों को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने व अपने परिवार के विकास में सहयोग दें।सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएँ । ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सामाजिक उत्थान, खेलकूद व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मदन मोहन, शिवराज सिंह चौहान, रामपाल, बिजेंदर ,राकेश ,राजेश, संदीप, मोहन, अजीत, राहुल, सुमन देवी ,शालू देवी, निशा शर्मा, सीमा बाई, सरोज, ममता, अनीता, पूजा ,कविता ,राजेश, विमला देवी, मेवा देवी, व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैकड़ो से अधिक महिलाएं व गांव के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेत्री डॉ. शानू यादव ने सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
ram


