जयपुर। 2023 के विधानसभा चुनाव के अंदर कांग्रेस को राजस्थान के अंदर करारी हार मिली है अशोक गहलोत जो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री थे उन्होंने तमाम बड़ी योजना चलाकर सरकार बनाने के फिर से दावे भी पेश कर दिए थे उनका कहना था कि इन योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा और प्रदेश की जनता फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार बना देगी मगर ऐसा नहीं हुआ है हमेशा से यह परंपरा चली है कि 5 साल कांग्रेस राज करती है 5 साल बीजेपी राज करती है उसी तर्ज पर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी का राज आ गया बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ आ गई।
मुख्यमंत्री में रूप में भजनलाल शर्मा एक नया चेहरा आया भजन लाल शर्मा पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं और जीतने के साथ ही वह प्रदेश के में मुखिया बन गए वनीला शर्मा की अगर बात करें तो भजनलाल शर्मा संगठन से करीब 20 साल से जुड़े हुए हैं उनका संगठन का एक अच्छा तजुर्बा भी है और यही कारण है की सरकार बनने के बाद में लोकसभा चुनाव के अंदर 11 सिम हारने के बाद भी भजन लाल शर्मा पर विश्वास जताया गया आल्हा कमान द्वारा और उसके बाद प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के अंदर भजनलाल शर्मा के संगठन का अनुभव और मुख्यमंत्री का अनुभव काम आया और भाजपा वहां पर पांच सीट पर जीत दर्ज कर गई।
वही इस पूरी रणनीति के अंदर भजन लाल शर्मा का अहम किरदार रहा है भजन लाल शर्मा ने संगठन की सोच के साथ-साथ मुख्यमंत्री की ताकत क्या होती है उन सभी चीजों का अच्छा प्रयोग किया और एक सफल मुख्यमंत्री के रूप में एक साल भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से निकालिए सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ से पहले ही राइजिंग राजस्थान जैसा एक प्रमुख कार्यक्रम करके यह दिखा दिया है कि यहां पर जोश भी बहुत है और काम करना भी आता है ऐसे में भजन लाल शर्मा के लिए अब राजस्थान के अंदर चुनौती मिलन दूर-दूर तक नहीं है सरकार बड़े ही आराम से चल रही है और भजनलाल शर्मा का ब्यूरो कैसी पर भरोसा भी बहुत है यही कारण है कि मुख्यमंत्री कार्यालय का काम ऐसे अधिकारियों को दे रखा है।
जिनमें काफी जोश है काम करने का…. वही आम जन तक सरकार की योजनाएं किस तरीके से पहुंचे इसका भी भजनलाल शर्मा ने अच्छा सा प्रयोग कर रखा है… दूरदराज तक भी इनकी योजनाएं सक्षम रूप से पहुंच भी रही है लोग समझ भी रहे हैं राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इन सब की योजनाओं को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है सरकार को भरोसा भी है कि आने वाले समय में कुछ बेहतरीन कार्य भी होंगे और आम जनता तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचेगा.



