कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। भाजपा पर उनका हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने वाले हैं। तिवारी ने एएनआई से कहा कि सावरकरजी का दिल्ली में कोई बड़ा योगदान नहीं है…उन्हें कॉलेज का नाम किसके नाम पर रखना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। तो आइए हम ध्रुवीकरण करें। वे किसी भी तरह माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक कॉलेज के नामकरण के जरिये ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन किया जा रहा है जिसने अंग्रेजों के समक्ष माफीनामा लिखा था। राज्यसभा सदस्य ने संवाददातोँ से कहा, ‘‘बहुत से लोग देश के लिए जिये और स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया। भाजपा उन लोगों को वैधता दे रही है जिन्होंने अंग्रेजों को माफीनामे लिखे थे और उनसे पेंशन ली थी।’’



