जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने आज शनिवार को एसएमएस अस्पताल का दौरा कर अजमेर रोड सड़क हादसे में घायलों की कुशलक्षेम जानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हादसे के पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से हादसे में घायलों की हर संभव मदद की जाएगी। आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे लोगों के इलाज के साथ भाजपा सरकार ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है और अस्पताल में घायलों के परिजनों के लिए भी समूचित व्यवस्था की गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि इस दुःखद घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है, और हर नागरिक की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हादसे की सूचना के बाद जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सरकार के मंत्रियों ने संवेदना दिखाते हुए घटना स्थल और अस्पताल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा टीम को अलर्ट किया। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार ने हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करने की घोषणा भी की। राठौड़ ने कहा कि सरकार के साथ हम सभी को, सभी समाजों को हादसे से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा रहना चाहिए और हर संभव मदद करनी चाहिए।

अजमेर रोड हादसे के पीड़ित परिवारों के साथ भाजपा सरकार, हर संभव मदद को तैयारः- मदन राठौड़
ram