कोलायत विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार का टिकट बदलने के बाद बरसलपुर हाउस में खुशियां मनाई गयी,

ram


बीकानेर।आखिरकार देवीसिंह भाटी कोलायत में मिला अपनी पुत्रवधू पुनम कंवर का टिकट पोते अंशुमानसिंह के नाम करवाने में सफल हो गए। हालांकि भाटी खुद यह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उनकी वापसी के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि टिकट उन्हें नहीं मिलेगा क्योकि उनकी उम्र 75 से अधिक हो चुकी है।
ऐसे में परिवार में पुत्रवधू पुनम कंवर को जब से टिकट घोषित हुआ तब से भाटी अनमने थे और टिकट घोषित होने के बाद भी बरसलपुर हाउस में किसी तरह की खुशियां नहीं मनाई गई। आखिरकार रविवार को भाजपा ने टिकट बदल दिया। देवीसिंह भाटी को तो नहीं दिया दिया लेकिन उनके पोते और पूर्व सांसद स्वर्गीय महेन्द्रसिंह भाटी के बेटे अंशुमानसिंह के नाम पार्टी का टिकट शिफ्ट हो गया। इस अवसर पर अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि इस छोटी-सी उम्र में मुझ पर भरोसा जताया है। मैं युवाओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जी सहित तमाम नेताओं को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे। कोलायत में 10 साल बाद फिर से कमल खिलाएंगे और यह सीट भारी बहुमत से भाजपा के खाते में लाएंगे। कहा कि हमारी पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा तो राजस्थान में भाजपा का सुशासन लाना ही है इसके लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है और कोलायत इसमें अपनी भागीदारी निभाएगा।
भाटी ने कहा कि आप
सब जानते हैं कोलायत भ्रष्टाचार, माफिया का अड्डा बन गया है। खनन माफियाओं के साथ कौन हैं और हाथ किसका है यह अब छिपा नहीं है। लूट की खुली छूट माफियाओं को मिली हुई है। इस छूट पर रोक लगाकर लोगों को राहत देंगे। जिस तहसील से लेकर उपखंड तक में पैसे के बगैर काम नहीं होते हैं वहां आम आदमी को पूरे सम्मान के साथ उनके अधिकार ईमानदारी से दिलवाएंगे। भ्रष्टाचार का बोलबाला खत्म करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *