सीकर। आज 20 दिसम्बर को राजस्थान केमिस्ट एलायन्स के प्रदेश अध्यक्ष आर. बी. पुरी का जन्मदिन केमिस्ट-डे के रूप में आर.बी पुरी फ़ैन्स क्लब द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कल्याण अस्पताल में संचालित सांझी रसोई में एक दिन का भोजन एवं मिठाई आर.बी पुरी फ़ैन्स क्लब द्वारा रखा गया। सभी केमिस्ट सदस्यों ने ईश्वर से आर.बी पुरी साहब के दीर्घायु होने की कामना की एवं शुभकामनायें ज्ञापित की। इस अवसर पर कांति पंसारी, पवन अग्रवाल, विनोद खण्डेलवाल, अजीतपाल जैन, संदीप खेतान, सुनील सहल, सुशील माटोलिया, वसन्त कलावटिया, विकास तोदी, संजय शर्मा, विकास शर्मा, विकास तोदी, देवेन्द्र यादव, अशोक शर्मा, पीयूष शर्मा, पुनीत शर्मा, मनोज जैन, सौरभ शाह, राजकुमार तोदी, सुनील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
जन्मदिन मनाया केमिस्ट-डे के रूप में
ram