नकचीघाटी नायला रोड पर सोमवार को सडक दुर्घटना में घायल बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक राजू रैगर पुत्र जंसी रैगर उम्र 45 साल निवासी सरजोली थाना जमवारामगढ़ सोमवार को सुबह बाइक से काम पर जा रहा था की नायला के पास अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकराकर गंभीर घायल हो गया। सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुँचे। परिजनों ने घायल को एस एम एस अस्पताल जयपुर भर्ती कराया जहाँ पर रात को करीब दो बजे इलाज के दौरान अधेड की मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी तथा दो लडकी व दो लडकिया है जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
दुर्घटना में घायल बाइक सवार की मौत
ram