अजमेर। क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलटन बाजार में देर रात एक युवक के गले से सोने की चेन तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए हॉस्पिटल जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते बाइक सवार दो युवक आए और गले पर झपट्टा मार वारदात कर फरार हो गए।
उनका पीछा भी किया लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पलटन बाजार अजमेर निवासी जितेंद्र बारोटिया (36) ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह रात साढ़े 11 बजे अपनी पत्नी नीतू बारोटिया के साथ दवाई लेने के लिए घर से जेएलएन हॉस्पिटल की तरफ निकला था।
वह और उसकी पत्नी सिटी हॉस्पिटल वाले लिंक रोड पर स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी पत्नी चला रही थी और वह पीछे बैठा था। सिटी हॉस्पिटल के सामने पहुंचने वाले थे कि इतने में पीछे से एक काली पल्सर पर सवार दो लड़के आए। एक ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन पर झपट्टा मार कर तोड़ ली। इसके बाद मोटरसाइकिल का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। नंबर तो देख नहीं पाए लेकिन पल्सर सवार पीछे वाले लड़के ने लाल चेक की शर्ट व सफेद कलर के शूज़ पहन रखे थे। दोनों ने सिर पर हेलमेट पहन रखा था। दोनों जय अंबे माता मंदिर से हमारी नजरों से दूर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।