बहरोड़। शहर में एसबीआई बैंक के समीप एक निजी मैरिज गार्डन में षुक्रवार देर रात को शादी समारोह में गए युवक की पार्किंग से बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पीड़ित ने बहरोड़ थाने में बाईक चोरी का मामला दर्ज करवाया। हेतराम सैनी निवासी निवासी नांगला कुटीन तहसील कठूमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 10 तारीख की रात को वह कंपनी सहपाठी के बहन की षादी में आया था। इस दौरान एक निजी गार्डन में बाईक को खड़ा करके खाना खाने चला गया। लगभग 8.30 बजे बाहर आया तो बाईक वहॉ नहीं मिली। पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक अनजान व्यक्ति बाइक ले जाते हुए देखा गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई।
शादी समारोह में गए युवक की बाइक हुई चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
ram