बीकानेर। को संविधान दिवस समारोह समिति की बैठक का आयोजन सांसद सेवा केन्द्र, बीकानेर में किया गया। समिति के अध्यक्ष पप्पूराम पंवार ने बताया की लगभग एक दशक पूर्व तक 26 नवम्बर को कानून दिवस के रूप में मनाने की औपचारिकता कर इतिश्री कर ली जाती थी वर्तमान मोदी सरकार ने इसे कानून दिवस के स्थान पर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस रूप में लाने में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बहुत बडा योगदान रहा इसलिए पूरे देश में यह संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में बीकानेर में भी यह 2016 से लगातार मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 25.11.2025 को संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर दोपहर 3.00 बजे रंविन्द्र रंगमंच में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचन्द सारस्वत, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री गुरूरविदास विश्व महापीठ रविशेखर मेघवाल अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, उपायुक्त कुलराज मीणा, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.एल. मीणा, प्राचार्य पीबीएम सुरेन्द्र वर्मा के साथ समाज के कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। भारतीय संविधान को देश को समर्पित हुए 77 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में इस वर्ष चिकित्सकों को संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान परिपेक्ष में संविधान का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां रहेगी। पप्पूराम पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुर्गादत्त चन्दन, मोतिलाल परिहार, संतोष मेहरडा, अशोक जनागल, चेतनराम बालान, देवराज हाटीला, ललित राठौड, लक्ष्मण ईणखिया, भवानी शंकर, ताराचन्द जनागल, राकेश कंडारा के साथ समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बीकानेर : संविधान दिवस समारोह समिति बैठक का हुआ आयोजन
ram


