बिजयनगर : बिजयनगर चिकित्सालय मे गर्भवती महिलाओ को मिलगी निःशुल्क सोनाग्राफी की सुविधा : कानावत

ram

बिजयनगर। मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत ने राजकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन करते हुए गर्भवती महिलाओ के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का शुभारंभ किया। इस सोनोग्राफी की सुविधा से विजयनगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। मसूदा विधायक कानावत ने बताया गया कि आने वाले कुछ समय मे बिजयनगर जिला उप चिकित्सालय आम जन के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का भी अवलोकन किया। केंद्र में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बहुत सी जन-कल्याण कारी योजनाओं आम जन को लाभ देने के लिए चालू है इस अवसर पर विधायक द्वारा आम जन को संदेश देते हुए बताया गया कि हर एक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं, स्वास्थ्य हर चीज से बढ़कर है। सेहत अच्छी होने पर ही सब कुछ अच्छा होता है। स्वस्थ रहने के लिए रोज़ व्यायाम करना ज़रूरी है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, जिसे कोई खर्च नहीं कर सकता है इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी ने राजकिय चिकित्सालय मे सोनोग्राफी सुविधा व आम जन के लिए प्रधानमंत्री औषधी केन्द्र के शुभारम्भ के लिए मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरसों पुरानी सोनोग्राफी की मांग का पूरा होने पर गर्भवती महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा आज शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली निर्धन महिलाओं को जगह जगह नही घुमना पडेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाडा, डाक्टर अरविन्द उदय, ऐसी मोर्चा जिलाध्यक्ष यश मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नोरत लोढा ,पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीश ओझा , भाजयुमो जिला आईटी संयोजक ज्ञानचन्द प्रजापत , नगर पालिका पार्षद मनीष वैष्णव , प्रतिनिधि लोकेश पिपाडा ,महेश रांका मनोहर कोगटा राजकुमार आसवानी ,विक्रम सिंह , शिवप्रसाद वैष्णव , राजू शर्मा ,गोपाल रावत , महेन्द्र सिंह पंवार , पवन कुमार बोरदिया , भामाशाह ज्ञानचन्द सिंधवी मुकुन्द सिंह राठौड , रतन चौधरी अजय पोखरना , शंकर लाल प्रजापत , राधेश्याम त्रिपाठी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *