बिजयनगर । प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल विद्यालय प्रांगण में सूर्य नमस्कार के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुभूति सिंह चुण्डावत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा,”योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो मानव जीवन में संतुलन, संयम और स्वास्थ्य की भावना जाग्रत करता है।”छात्रों हेतु विशेष रूप से बाल-मैत्रिक योग गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे उनके भीतर योग के प्रति रुचि और समझ का विकास हुआ। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा नियमित योगाभ्यास का संकल्प लेते हुए तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ।

बिजयनगर : प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल बिजयनगर, में अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न
ram


