बिजयनगर कांग्रेस सेवादल ने मनाई एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई पुण्यतिथि

ram

बिजयनगर। कांग्रेस सेवादल मसूदा विधानसभा व शहर कांग्रेस सेवादल व यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेवादल कार्यालय पर भारत के पुर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ने बताया कि भारत के 11वें राष्ट्रपति मिशाइल मेन एपीजे अब्दुल कलाम देश के चोटी के साइंटिस्ट रहे और वे करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे अपनी वाक कला से हजारों की भीड़ को मंत्र मुग्ध करते रहे . युवाओं में नया करने का जोश और हौसला भरते रहे . दो दर्जन किताबों में अपने अनुभव का निचोड़ पेश किया। इस दौरान कार्यक्रम में मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा , शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष कुशाल नील , सेवादल कांग्रेस संरक्षक लादूलाल टेलर ,जिला सचिव महावीर पांचाल ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र कावड़िया ,महासचिव शक्ति सिंह राजावत,भवानी शंकर तिवाड़ी , गोपालस्वरुप कुमावत व सचिव देवीलाल तगाया ,गफ्फार मोहम्मद व सद्वीक शाह ,बाबूदीन मंसूरी ,याकुब मोहम्मद , सुरेश कच्छावा , हेमराज खाती,नरेश कुमार, गफ्फार मोहम्मद ,दुधाराम धोबी ,हरजी नंगवाडा ,हमीद बिसायती ,हबीब मोहम्मद ,दिनेश टेबडा ,आदिल मोहम्मद ,फिरोज मिरासी ,अब्बास अली,नीरज शर्मा , इमरान नीलगर, इस्लाम टेलर, शम्भू लाल सैन,हनुमान मेघवंशी सूरज पांडे ,अमन राजा, महेंद्र जाट, इकराम सहित सेवादल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एपीजे अब्दुल कलाम सा.की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *