Bigg Boss OTT 3 । राखी सावंत ने Payal Malik को ‘चुड़ैल’ कृतिका के साथ अपने पति Armaan Malik को साझा न करने की नसीहत

ram

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर हो चुकी पायल मलिक को बॉलीवुड की नामी हस्ती राखी सावंत ने एक खास एडवाइस दी है। राखी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पायल के बिग बॉस के घर से बेघर होने पर प्रतिक्रिया दी। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने पायल को बेवकूफ और कृतिका को चुडैल तक कह दिया। इसके अलावा राखी ने बिग बॉस से खुद को घर के अंदर भेजने की मांग की है।

पायल से राखी ने कहा, ‘तुम थोड़ी बेवकूफ हो, तुमको लड़ना चाहिए थे बिग बॉस से कि तुमको क्यों निकाला। तुम्हारी जो सौतन है, वो तुम्हारे पति से चिपक रही है, उसे गर्मी दे रही है और तुम बगल में बैठकर सब देख रही हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पायल तुम्हारा पहला पति है वो, तुम्हारा काम है उसे (अरमान) को उससे (कृतिका) से छीनना। वो हर दो मिनट में खुद चिपक रही है और तुमको छिपकली बनाकर बाजू में हटा रही है।’
राखी ने अपने वीडियो में यह भी दावा किया कि पायल को अरमान और कृतिका ने घर से निकलवाया है। राखी ने कहा, ‘इन लोगों ने बिग बॉस से कहकर तुम्हें घर निकाला, कबाब में से हड्डी की तरह अब ये खुद अंदर गुल खिलाएंगे।’ अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘पायल तुम अपना विश्वास हार रही हो, तुम्हारी लापरवाही की वजह से तुम्हारी दोस्त तुम्हारा घर तोड़ी। तुम्हारे पति के मजे लिए, शादी करी और बच्चे पैदा किए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *