जहाजपुर पुलिस की बड़ी सफलता – ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ बरामद

ram

जहाजपुर। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक अंतरजिला वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण- भीमसिंह पुत्र हेमराज मीणा निवासी सरसिया ने रिपोर्ट दी थी कि उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली चौधरी धर्मकांटा के सामने से 1 अक्टूबर की रात लगभग 1 बजे चोरी हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने विशेष टीम गठित की और संभावित स्थानों देवली, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर में तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर 9 अक्टूबर को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति श्यामलाल दरोगा को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार की और बताया कि उसने चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ घमण्डी मीणा, मनकेश मीणा और रामभरौसी मीणा को बेच दी थीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सवाईमाधोपुर जिले के मित्रपुरा क्षेत्र में दबिश देकर तीनों को डिटेन किया और उनकी निशानदेही पर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटा नैनवाड़ी चौराहा से बरामद कीं।
गिरफ्तार आरोपी- श्यामलाल दरोगा (35) निवासी सरदारजी का खेड़ा, थाना माण्डलगढ़, घमण्डी मीणा (24) निवासी घाटा नैनवाड़ी, थाना मित्रपुरा, सवाईमाधोपुर, मनकेश मीणा (23) निवासी घाटा नैनवाड़ी, थाना मित्रपुरा, सवाईमाधोपुर, रामभरौसी मीणा (32) निवासी रतनपुरा, थाना जावदा, जिला दौसा।
वारदात का तरीका- मुख्य आरोपी श्यामलाल दिन के समय इलाके में रैकी करता था और रात में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर अपने साथियों को बेच देता था। चोरी किए वाहन आगे विभिन्न जिलों में खपाए जाते थे।
टीम का गठन- इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल गिरधारीलाल और कांस्टेबल मंगलसिंह, रामचन्द्र, राकेश, विजय, आरिफ, भागचंद आदि के विशेष योगदान से यह सफलता मिली।
पुलिस का बयान- थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *