नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में काफी सारी बातें सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, विमान के दोनों इंजन अचानक बंद होने की वजह से दुर्घटना घटी थी। फ्यूल कटऑफ स्विच बंद होने की वजह से फ्यूल इंजन तक पहुंच नहीं पाया और समय कम होने के कारण पायलटों को स्थिति को ठीक करने का मौका नहीं मिल पाया।
कॉकपिट की बातचीत भी आई सामने
इसके साथ ही दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसके मुताबिक पायलट सुमीत सभरवाल ने को-पायलट से कहा था कि तुमने फ्यूल स्विच बंद क्यों किया? इसके जवाब में को-पायलट क्लाइव कुंदर ने जवाब दिया कि उन्होंने बंद नहीं किया है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने अब सवाल खड़े किए हैं और आरोप भी लगाया है।