Bihar Police की बड़ी कार्रवाई, तेज प्रताप के बॉडीगार्ड को ड्यूटी से हटाया

ram

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आपको बता दें, तेज प्रताप के होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दीपक कुमार पूर्व मंत्री के आदेश पर वर्दी में डांस करते नजर आ रहे थे। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार, ‘विधायक तेज प्रताप के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार को वर्दी में नाचने के लिए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। कुमार की जगह विधायक की सुरक्षा में किसी अन्य कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *