डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए Burden बन चुके Biden और Kamala Harris ने मानी हार, दोनों ने Trump को फोन कर जीत की बधाई दी

ram

अमेरिका में इस बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में लोकतंत्र और मजबूत होकर उभरा है। इस बार के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रचंड बहुमत मिला है। जनादेश का सम्मान करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देने के लिए फोन कर कहा है कि सत्ता का हस्तांतरण सुचारू रूप से कर दिया जायेगा। माना जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही व्हाइट हाउस जायेंगे और आगे की औपचारिकताएं पूरी करेंगे।

हम आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी है। राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी। ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए संबंधित कर्मी निकट भविष्य में एक विशिष्ट तिथि को लेकर समन्वय करेंगे।” व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *