Biden ने फिर करा दी अमेरिका की बेइज्जती, कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति ट्रंप बता दिया

ram

कन्फ्यूज से दिखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इन दिनों अमेरिका के लिए पब्लिक अपियरेंस में राष्ट्रपति के तौर पर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। जी7 की वो तस्वीर आपको याद होगी कि किस तरह से जो बाइडेन बाकी राष्ट्राध्यक्षों से दूर जाते हुए नजर आए थे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का ध्यान जैसे ही उन पर पड़ा उन्हें अंदाजा हो गया कि जो बाइडेन कन्फ्यूज हो गए हैं। तभी उनका हाथ पकड़कर वो उन्हें बाकी राष्ट्राध्यक्षों के साथ लाकर खड़ा कर देती हैं। एक बार फिर जो बाइडेन बेइज्जती का सबब बन चुके हैं। अमेरिका को बार-बार राष्ट्रीयस्तर पर शर्मिंदगी का सामना करता पड़ता है।
जी7 के बाद अब मौका नाटो का था। नाटो में भी जो बाइडेन ने कुछ ऐसा ही किया। इस बार दो दफा ऐसा कुछ हुआ कि जो बाइडेन की जुबान फिसली और अमेरिका को बेइज्जती का सामना करना पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाशिंगटन में आयोजित नाटो कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान गलती से कमला हैरिस को ‘उपराष्ट्रपति ट्रम्प’ बता दिया। इस कार्यक्रम में नाटो सदस्यों ने फरवरी 2022 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शुरू किए गए आक्रमण का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *