गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा को घर लाया जाता है और उतनी ही धूमधाम से उनका विसर्जन यानी की विदा किया जाता है। बप्पा के विसर्जन के लिए विधि और नियमों का पालन करने का खास महत्व माना जाता है। इन विधि और नियमों का पालन करने से बप्पा के घर से जाने के बाद उनकी कृपा घर परिवार पर हमेशा बनी रहती है। साथ ही किसी तरह की नकारात्मक शक्ति हावी नहीं होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गणपति विसर्जन की संपूर्ण विधि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सामग्री
सिंदूर
कुमकुम
अक्षत
पान
सुपारी
लौंग
इलायची
नारियल
इत्र
फूल
फल