संतकबीरनगर जिले में गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही 19410 साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह पटरी पर गिरी एक साइकिल फंस गई। हालांकि चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे खलीलाबाद और मगहर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि एक साइकिल पटरी पर गिर गई थी और यह इस पर आई साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रेन को रोका गया और इंजन में फंसी साइकिल को निकालने के बाद उसे (ट्रेन को) रवाना किया गया। सिंह ने कहा कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संतकबीरनगर में पटरी पर गिरी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंसी
ram