भींडर। भींडर स्थित गजेंद्र सिंह शक्तावत राजकीय महाविद्यालय में भूगोल संकाय खुलवाने को लेकर भाजपा भींडर महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा चौबीसा ने चित्तौड़गढ़ सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी को पत्र लिख कर बताया की गजेंद्र सिंह शक्तावत राजकीय महाविद्यालय जो वर्तमान में संकाय खोल रखे हैं उसमें भूगोल संकाय उपलब्ध नहीं है इस कारण कई छात्राओं को भूगोल संकाय नहीं होने से मजबूरन या तो पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है अन्य संकाय लेने हेतु विवश होना पड़ रहा है। भिंडर उपखंड क्षेत्र अधिकांश छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि निजी महाविद्यालयों में उनकी बच्चियों को पढ़ सके साथ ही इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी कमजोर वर्ग से आती है इस कारण भी निजी महाविद्यालय में उन्हें नहीं पढ़ा सकते इस स्थिति में भींडर राजकीय महाविद्यालय में भूगोल संकाय खोले जाने की मांग की है।

भींडर : गजेंद्र सिंह शक्तावत राजकीय महाविद्यालय भींडर में भूगोल विषय खुलवाए के लिए महिला मोर्चा अध्यक्ष ने लिखा विधायक व सांसद को पत्र
ram


