भीण्डर : द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय में अग्निवीर सैनिकों का हुआ सम्मान

ram

भीण्डर। नगर के द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय में अध्ययन कार्य पुरा करने वाले विद्यार्थी जो अग्निवीर के तहत सेना में चयनित हुए हैं उन सभी सैनिकों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यकर्म के मुख्य अतिथि 2 राज आर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी नवानिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रकाश एन सर रहें। कार्यक्रम में महाविद्यालय कार्डिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत ने अतिथियों व अग्निवीर सैनिकों का स्वागत किया। कार्यकम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट दक्षा चौबीसा ने की । इस दौरान महाविद्यालय कार्डिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत ने बताया की एनसीसी कैडेट्स अपना प्रशिक्षण पुर्ण कर प्रथम बार घर लोटे है जिसमें अग्निवीर तोयेश चौबीसा आर्टिलरी हेदराबाद से ट्रेनिंग कर लोटे है इनकी पोस्टिंग प्रयाग राज हुई है। अग्निवीर नागेंद्र सिंह राणावत राजपूताना राइफल दिल्ली से ट्रेनिंग कर के लोटे है इनकी पोस्टिंग असम में हुई है। अग्निवीर जोध सिंह राणावत राजपूताना रेजिमेंट फतेहगढ़ से ट्रेनिंग कर के लोटे हैं इनकी पोस्टिंग श्री गंगानगर में हुई है। मुख्य अतिथि कर्नल प्रकाश एन ने सभी एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स बनकर देश सेवा कार्य में आगे बढ़ सेना में चयनित होने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जिससे वो जीवन में आगे बढ़ सके। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के केयर टेकर नरेंद्र सिंह शक्तावत, जीतमल लोहार, पुष्कर रावत, प्रेम लता चौबीसा ,कैलाश डांगी एवम एक्स एनसीसी कैडेट्स पायल सेन, ममता सालवी , वीरेंद्र सिंह सारंगदेवोत सहित 70 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का भी अग्निवीर में चयन हुआ है जो वर्तमान में राजपूताना राइफल्स दिल्ली मे ट्रेनिंग कर रहे हैं। गत वर्ष महाविद्यालय के 2 एनसीसी कैडेट देवी लाल गायरी व यशवंत सिंह सारंगदेवोत अग्निवीर के लिए चुने गए थे जो अपनी पोस्टिंग पर नियुक्त हैं। महाविद्यालय में सम्मान समारोह के बाद सभी एनसीसी कैडेट्स उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर अग्निवीर तीनों सैनिकों का उपखंड अधिकारी भीण्डर रमेश चंद्र बहेडिया ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *