भिनाय : जल संरक्षण व स्वच्छता की शपथ ली

ram

भिनाय। कस्बे के तहसील कार्यालय परिसर में मंगलवार को राज्य सरकार के वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत तहसीलदार श्रीमती नीलम राठौड़ सहित राजस्व कार्मिकों ने जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही तहसील परिसर में पौधरोपण किया। तहसीलदार ने बताया कि राज्य सरकार के वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान और अमृतम जलम अभियान के तहत भिनाय तहसील क्षेत्र के सभी पटवार हल्कों में मंगलवार को पौधारोपण कर जल संरक्षण व स्वच्छता की शपथ ली गई। तहसील कार्यालय परिसर में तहसीलदार श्रीमती नीलम राठौड़, उपकोषाधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन,ओफिस कानूनगो हेमराज जाट, अतिरिक्त ओफिस कानूनगो प्रवीण कुमावत, भू-अभिलेख निरीक्षक श्रीकिशन बैरवा, शंकर लाल मुनोथ, चेतन सिंह, पुरुषोत्तम वैष्णव, पटवारी धन्ना राम जाट, अशोक कुमार मीणा, हरिराम जाट, सुभाष जाट, मोहम्मद असलम, देवराज गुर्जर, सुमित कुमार जाट, रघुवेन्द्र सिंह, मोहन लाल भील, महावीर सैन, हनुमान सिंह, सुरेश कुमार मीणा, कृपा राम मेघवाल आदि ने जल संरक्षण करने, देनिक जीवन में जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने, वर्षा जल संरक्षण व संग्रहण करने, पारम्परिक जल स्रोतो,कुए, बावड़ी, तालाब आदि के संरक्षण व पुनर्जीवित करने में सहयोग करने, नलों, टंकियों व पाइप लाइन से जल रिसाव को रोकने, भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए जल एवं पर्यावरण संरक्षण, हरियालो राजस्थान, स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने में योगदान देने, जल, जंगल,जन एक एक प्राकृतिक बन्धन अभियान में अपने कर्तव्यों का सत्य निष्ठा से पालन करने की शपथ ली। साथ ही तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *