भिनाय। भाजपा मंडल भिनाय द्वारा सोमवार को मण्डल के विभिन्न बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी। मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया की भिनाय मण्डल के भिनाय, बांदनवाड़ा, मथानिया, करांटी, पडांगा, राताकोट, एकलसिंगा सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के बूथ पर डॉ मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करी और उनके सिद्धांत एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” के संकल्प के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं अद्वितीय राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप मे मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, एस सी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम खींची रहे।सभा में डॉ. मुखर्जी के देश के प्रति समर्पण और बलिदान को स्मरण करते हुए श्रीराम जाट ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” का नारा देने वाले इस युगपुरुष ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनका बलिदान हम सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ.मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र की एकता और संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर मण्डल उपाध्यक्ष अजित चौधरी, पूर्व मण्डल महामंत्री नागेंद्र सिंह राठौड़, मण्डल कोषाध्यक्ष प्रिंस जैन, अनुराग शर्मा बुधराज माली, जिला मंत्री दयाल नायक, कमलेश गुर्जर, श्याम शर्मा, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा और समस्त उपस्थितजनों ने डॉ. मुखर्जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

भिनाय : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी
ram


