भिनाय : शिविर में आपसी सहमति से बटवारे हुए

ram

भिनाय। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बड़गांव में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी भिनाय विकास अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री के 56 प्रकरण, आपसी सहमति से बटवारां के 7 प्रकरण, नामान्तकरण के 12 प्रकरण सहित राजस्व विभाग के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 10 पट्टे वितरित किये गये, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 04 स्वीकृतियां जारी की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया, टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 02 निक्षय मित्र बनाये गये । पशुपालन विभाग द्वारा 184 पशु पालक लाभान्वित हुए उर्जा विभाग द्वारा 14 विद्युत समस्याओं का निपटारा किया गया। कृषि विभाग द्वारा 40 बीज मिनी किट वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 60 पाॅलीसी वितरित की गई। आयोजना विभाग द्वारा जनधन योजना के निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन किया गया। खाद्य विभाग द्वारा एन.एफ.एस.ए के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के एवं पालनहार योजना में पालनहार नवीनीकरण प्रकरणों का निस्तारण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 4 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शिविर में प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी अजित कावड़िया , नायब तहसीलदार देवलिया कलां ,ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विकास अधिकारी भिनाय ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये एवं आमजन से अधिक से अधिक संख्या में ’’ग्रामीण सेवा शिविर’’ का लाभ उठाने का आग्रह किया। शिविर प्रभारी ने बताया कि आगामी ग्राम पचांयतों मे आयोजित मुख्य शिविर से 02 दिवस पूर्व प्री केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ उठावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *